रायपुर:जोगी परिवार और जाति का विवाद चोली-दामन का साथ है, एक बार फिर जेसीसीजे अध्यक्ष अमित जोगी की पत्नी ऋचा जोगी के जाति प्रमाण पत्र पर मुंगेली कलेक्टर की बनाई गई छानबीन समिति ने स्पष्टीकरण के लिए नोटिस तलब किया है। 2 दिन पहले ही ऋचा जोगी के जाति प्रमाण पत्र बनाने की खबर आई थी और कयास लगाया जा रहा था कि ऋचा अमित के खड़े नहीं होने पर चुनावी मैदान में दिखाई देंगी।इस पर अमित जोगी ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि मेरी धर्मपत्नी डॉक्टर ऋचा जोगी की जाति पर कुछ लोगों ने @MungeliDist कलेक्टर के समक्ष आपत्ति करी है। कलेक्टर साहब ने बोला है कि वे ऋचा से इस सम्बंध में विधिवत 8.10.20 को जवाब माँगेगे।अमित ने आगे कहा है कि सबको मालूम है कि ऋचा रायपुर में जोगी बंगले में हमारे साथ रहती है।उसके बावजूद आज तक उन्हें न तो नोटिस मिला है, न ही उनके विरुद्ध की गई किसी शिकायत की प्रतिलिपि और न ही विधि अनुरूप मुंगेली की जिला छानबीन समिति का गठन किया गया है।क्या भूपेश सरकार मुंगेली कलेक्टर पर दबाव डालके बिना समिति का गठन किए, बिना नोटिस दिए, बिना शिकायत की कॉपी दिए और बिना ऋचा का पक्ष सुने उनके विरुद्ध एकतरफ़ा कार्यवाही करके जज और जल्लाद दोनों की भूमिका निभाना चाहती है।ये तो जंगल राज है! मैं महामहिम @GovernorCG से इस मामले में तत्काल कलेक्टर से स्पष्टीकरण माँगने की गुहार लगाता हूँ।