रायपुर:मध्यप्रदेश में बीजेपी को हराने के लिए कमलनाथ ने प्लान तैयार किया है. जिसके तहत कांग्रेस की जीत के लिए तीन राज्य राजस्थान,महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के नेताओं को चुनावी प्रचार में उतारा जाएगा. जिसके लिए कांग्रेस ने सूची भी तैयार ली है कि कौनसा नेता कहा से चुनाव प्रचार करेंगा.1 भूपेश बघेल- अनूपपुर विधानसभा की सीट छत्तीसगढ़ से लगे होने की वजह से कांग्रेस ने इस सीट पर प्रचार के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सौंपा है.2 अशोक गहलोत- राजस्थान के मुख्यमंत्री गहलोत को सीमा से लगे सुमावली, पोहरी, बमोरी, सुवासरा सीट पर प्रचार करेंगे. इन सीटों पर जातीय समीकरण को भी ध्यान रखा है.3 उद्धव ठाकरे- खबरों की माने तो महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री भी इस उपचुनाव में कांग्रेस की तरफ से प्रचार कर सकते है. महाराष्ट्र सीमा से लगे नेपानगर में मराठी लोगों काफी संख्या में रहते है. इसलिए यह जिम्मेदारी उद्धव को दी गई है.4 सचिन पायलट- उत्तरप्रदेश की सीमा से लगी ग्वालियर-चंबल की विधानसभा सीटों पर कांग्रेस के पायलट वोटों पर सेंध मारते नजर आएंगे. यहां वो सीटें हैं जहां पर गुर्जर वोट बहुल है जो सचिन कांग्रेस के पक्ष में ला सकते है.