रायपुर छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और तेंलगाना में जल्द ही नक्सलियों के खात्मे के लिए अभियान चलाया जाएगा। इसे शुरू करने के लिए तीनों ही राज्यों के अफसरों की बीच सहमति बनी है। सीमावर्ती इलाकों में लगातार बढ़ रही हिंसक घटनाओं को देखते हुए इसका निर्णय लिया गया है। इसमें तीनों ही राज्यों की फोर्स एक साथ अपने इलाकों में अभियान की शुरुआत करेंगे। साथ ही राज्य की सीमा के अंतिम छोर तक इसे चलाया जाएगा। इस दौरान सभी ऑपरेशन से जुड़े अफसर आपस में जुडे रहेंगे । छत्तीसगढ़ के दक्षिण बस्तर स्थित बीजापुर, सुकमा, दंतेवाड़ा, महाराष्ट्र के गढ़चिरौली और तेंलगाना के खम्मम और वांरगल को फोकस में रखा है। इन इलाकों में नक्सलियों के मूवमेंट को देखते हुए अभियान की रूपरेखा बनाई गई है। ऑपरेशन से जुड़े अफसरों ने बताया कि इसे सभी राज्य अपनी सीमा क्षेत्र के भीतर चलाएंगे बता दें कि पिछले दिनों आंतरिक सुरक्षा सलाहकार के विजय कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई थी। इसमें सीआरपीएफ डीजी एपी माहेश्वरी, तेलंगाना डीजीपी महेंद्र रेड्डी, छत्तीसगढ़ के स्पेशल डीजी नक्सल अभियान अशोक जुनेजा, एडीजी नक्सल अभियान महाराष्ट्र वेंकटेश, छत्तीसगढ़ सीआरपीएफ आईजी डी प्रकाश, बस्तर आईजी पी सुंदरराज, तेंलगाना आईजी नागी रेड्डी, गढ़चिरौली एसपी अंकित गोयल प्रमुख रूप से शामिल हुए थे।