रायपुर :मरवाही उपचुनाव को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जीपीएम सूरज सिंह परिहार के निर्देश में जिला में मरवाही विधानसभा के विभिन्न ग्राम जो राजनैतिक रूप से सक्रिय,संवेदनशील गाँव जहां पुलिस की उपस्थिति अनिवार्य है ऐसे ग्रामो को चिन्हित कर सभी थाना प्रभारियों के द्वारा पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च एवं कॉम्बिंग गश्त किया गया। शांतिपूर्ण चुनाव की दिशा में विज़िबल पुलिसिंग के तहत ऐसा किया गया।वहीं थाना गौरेला क्षेत्र के नगर पंचायत गौरेला, ग्राम गिरवर, लालपुर , थाना पेण्ड्रा क्षेत्र के नगर पंचायत क्षेत्र पेण्ड्रा, ग्राम दुबटिया,पतगंवा,अड़भार थाना मरवाही के ग्राम दानीकुंडी, लोहारी, मरवाही में फ्लैगमार्च एवं कॉम्बिंग गस्त किया गया फ्लैगमार्च के दौरान आमजनों को आदर्श आचार संहिता का पालन करने हेतु बताया गया तथा 3 नवम्बर को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें बताया गया।इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गौरेला, मरवाही, थाना प्रभारी गौरेला, पेण्ड्रा, मरवाही एवं पुलिस बल मौजूद थे।