रायपुर: प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने पत्रकारवार्ता में कहा कि राज्य में अभी कोरोना टेस्टिंग सामान्य है। रोजाना लगभग 20 से 25 हजार तक टेस्टिंग हो रही है। अब ग्रामीण क्षेत्रों से संक्रमित मरीज ज्यादा मिल रहे है। ठंड में संक्रमण बढ़ने की सम्भावना है इसकी कही निश्चित रूप में रिपोर्ट नहीं है, लेकिन ये भी नहीं कहा जा सकता की नहीं बढ़ेगा।स्वास्थ्य मंत्री ने कहा अब चार वायरोलॉजी लैब को हाई स्टैंडर्ड बनाया जाएगा। घर में ही डायलिसिस करने की व्यवस्था होगी, इसके लिए प्रक्रिया जारी है। ऑक्सीजन प्लांट का भी टेंडर हो गया है, यह 4 हफ्ते में शुरू हो जाएगा। केंद्र सरकार ने भी इसे अपनाया है।मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों का बीमा राज्य से नहीं हुआ है और केंद्र से जो 50 लाख का बीमा है वो हो चुका है। यदि शिकायत आ रही है सबको इसका फ़ायदा नहीं मिल रहा है तो क्या कारण है इसकी फ़िलहाल जानकारी नहीं है।