रायपुर: कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पी एल पुनिया ने निगम मंडलो में शीघ्रही नियुुक्ति कििये जाने के संकेत दिए हैै— दो साल अधिक समय बीत जाने के बाद भी अभी तक सरकार ने निगम-मण्डल-आयोग में चयन नहीं हो पाए हैं ।इसपर जवाब देते हुए प्रभारी पुनिया ने कहा है कि इनमें नियमानुसार उचित समय पर नियुक्तियां होंगी । नियुक्तियों पर अभी विचार चल रहा है । मण्डल नियुक्तियों पर आलाकमान से चर्चा के बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा ।