रायपुर: छत्तीसगढ़ चैम्बर आफ कामर्स के चुनाव का बिगुल बजते ही दावेदारों का प्रचार अभियान चरम पर हो गया है राजधानी में जय व्यापार पैनल का प्रचार अभियान भी निरनंतर बढ़त बनाये हुए है टीम के पदाधिकारी लगातार व्यापारियों से सम्पर्क बनाये हुए है विस्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजेन्द्र जग्गी भी जय व्यापार पैनल में शामिल होकर समर्थन दे रहे है यानी कि एक ओर समर्थक ने दावेदारों की नींद उड़ा दी है राजेन्द्र जग्गी का समर्थन जय व्यापार पैनल की बड़ी सफलता माना जा रहा है