रायपुर डेस्क: पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम गुरुबार से जशपुर में हैं।रात्रि तकरीबन साढ़े 8 बजे कनकुरी पहुंचने के बाद वह जशपुर के लिए रवाना हो गए थे। जशपुर में रात्रि विश्राम के बाद मोहन मरकाम सुबह सुबह मुख्य्मंत्री का ड्रीम प्लान गोठान देखने गम्हरिया गोठान पहुँच गए ।वहाँ पहुंचकर उन्होंने गोठान में काम कर रहे मजदूरों से फावड़ा अपने हाथ मे ले लिया और जमीन से मिट्टी खोदने लगे बल्कि मिट्टी को ढोया भी ।पीसीसी अध्यक्ष के साथ संगठन मंत्री चंद्रशेखर शुक्ल, जिले के प्रभारी भानुप्रताप सिंह ,जिकाध्यक्ष सागर यादव के अलावे कई नेता मौजूद थे ।