रायपुर:नगर निगम जोन 3 के गुरू गोविंद सिंह वार्ड क्रमांक 29 के झंडा चौक पंडरी एवं जोन 9 के पंडित मोतीलाल नेहरू वार्ड क्रमांक 8 के तहत अटल चौक पार्षद कार्यालय के पास लगाये गये तुहंर सरकार तुहंर द्वार कार्यक्रम के समाधान शिविर में दोनो वार्डो में प्राप्त कुल 1410 आवेदनों के प्रषासनिक तौर पर यथासंभव त्वरित निदान की शिविर स्थल पर ही कार्यवाही की गई। महापौर एजाज ढेबर, सभापति प्रमोद दुबे, धरसींवा विधायक श्रीमती अनिता योगेन्द्र शर्मा, आयुक्त सौरभ कुमार, रायपुर ग्रामीण विधायक प्रतिनिधि पंकज शर्मा, एमआईसी नागभूषण राव, ज्ञानेष शर्मा, श्रीकुमार मेनन, सुरेष चन्नावार, रितेष त्रिपाठी, सुन्दर जोगी, सहदेव व्यवहार, जितेन्द्र अग्रवाल, श्रीमती द्रौपती हेमंत पटेल, जोन अध्यक्ष प्रमोद मिश्रा, मन्नू यादव, आकाष दीप शर्मा, मनी राम साहू, पार्षद गोपेष साहू, पुरूषोत्तम चंद्र बेहरा, अनवर हुसैन, अमितेष भारद्धाज, श्रीमती नीलम जगत, श्रीमती शीतल कुलदीप बोगा, अपर आयुक्त लोकेष्वर साहू, जोन कमिष्नर प्रवीण सिंह गहलोत, संतोष पाण्डेय निगम सहित विभिन्न शासकीय विभागों, जिला प्रषासन के अधिकारियों की उपस्थिति में नगर निगम के समाधान शिविर में स्थल पर ही त्वरित निदान किया गया।
महापौर, सभापति, धरसींवा विधायक, आयुक्त, ग्रामीण विधायक प्रतिनिधि, एमआईसी सदस्यगण, जोन अध्यक्षगण, पार्षदगण समाधान मेंं जनसमस्याएं पूरी गंभीरता से सुनकर संबंधित अधिकारियों को निर्देषित कर यथा संभव उनका षिविर स्थल पर ही त्वरित निदान का कार्य करते रहे।जोन 3 एवं जोन 9 के जोन कमिष्नरों द्वारा बताया गया कि आज नगर पालिक निगम रायपुर द्वारा तुहंर सरकार तुहंर द्वार कार्यक्रम के सत्रहवें दिन दिन की पहली पाली में जोन क्रमांक 3 के अंतर्गत गुरू गोविंद सिंह वार्ड क्रमांक 29 एवं दूसरी पाली में जोन 9 के पंडित मोतीलाल नेहरू वार्ड क्रमांक 8 में लगाये गये समाधान शिविर में प्राप्त कुल 1410 आवेदनों का यथासंभव निदान करने प्रषासनिक कार्यवाही की गई। इसमें 71 नये राषन कार्ड जारी किये गय,े 15 डुप्लीकेट राषन कार्ड बनाये गये एवं 103 राषन कार्ड तत्काल बनाकर दिये गये। साथ ही वार्ड 29 के शिविर में 68 नागरिको ने राषन कार्ड बनवाने नया आवेदन जमा किया। 64 आवेदन नया श्रमिक पंजीयन किया गया। 172 श्रमिक पंजीयन कार्ड तत्काल बनाये गये। 60 श्रमिक पंजीयन कार्ड बनाकर देने प्रक्रिया प्रारंभ की गई। विद्युत विभाग द्वारा प्राप्त आवेदनों में 6 नई लाईटे तत्काल लगायी गयी एवं 4 आवेदन पर तत्काल लाईट सुधारी गई। 3 आवेदन नया पोल लगाने हेतु प्राप्त हुए जिस पर प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई। जलविभाग द्वारा 22 नया नल कनेक्षन लगाने हेतु प्राप्त आवेदन पर प्रक्रिया प्रारंभ की गई। 1 नल कनेक्षन सुधारने की प्रक्रिया तत्काल प्रारंभ कर दी गई। नया भवन अनुज्ञा / बीएसयूपी योजना भवन अनुज्ञा में 17 आवेदन के निराकरण की कार्यवाही प्रारंभ की गई। एनयूएलएम के तहत पीएम स्वनिधि में 102 आवेदनों पर तत्काल निराकृत किये । विक्रय प्रमाण पत्र के 39 आवेदनों पर तत्काल निराकृत किये गये। आवर्ती निधि ऋण 10 आवेदन, समूह ऋण 5 , व्यक्तिगत ऋण के 3 आवेदन निराकृत किये गये। 93 नये आधार कार्ड जारी किये गये एवं 7 आवेदन पर आधार कार्ड में सुधार किया गया। स्वास्थ्य बीमा आयुष्मान योजना /डाॅ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 360 आवेदनो का तत्काल स्थल पर निराकरण किया गया। लोककर्म विभाग में प्राप्त 27 मांगों पर निदान हेतु तत्काल कार्यवाही प्रारंभ की गई। जोन 3 के वार्ड 29 के समाधान शिविर में 10 करदाताओं से 132147 रू. राजस्व वसूली की गई। समाज कल्याण विभाग द्वारा शिवर में पेंषन के 24 आवेदनों को निराकृत किया गया एवं 14 में प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई। मोर जमीन मोर मकान के तहत प्राप्त 11 आवेदन प्रक्रिया में लिया गया। किरायेदार के 85 आवेदनों के निदान की प्रक्रिया नियमानुसार प्रारंभ कर दी गई। आय प्रमाण पत्र हेतु प्राप्त 50 आवेदनों को तत्काल स्थल पर निराकृत करने की कार्यवाही की गई। 4 प्रकरण में तत्काल निराकरण करते हुए एमआर किट श्रवण यंत्र प्रदान किया गया। 1 प्रकरण में स्थल पर ही व्हील चेयर संबंधित को उपलब्ध कराया गया। इस प्रकार कुल 1410 प्रकरणों का शिविर स्थल पर तुहंर सरकार तुहंर द्वार कार्यक्रम के तहत आज दोनो वार्डो में तत्काल निराकरण करने यथासंभव कार्यवाही की गई। जोन 3 कमिष्नर ने बताया वार्ड 29 के समाधान षिविर में प्राप्त 721 आवेदनों में 454 का तत्काल निदान किया गया एवं 267 आवेदनों को नियमानुसार निदान हेतु प्रक्रिया में लिया गया। जोन 9 कमिष्नर ने बताया कि वार्ड 8 के समाधान शिविर में प्राप्त 689 आवेदनों में 597 आवेदनों का तत्काल निदान हुआ शेष 90 आवेदनों का निदान करने प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई।