रायपुर डेस्क: नगर पालिक निगम रायपुर के जोन क्रमांक 5 के जोन कमिश्नर ने नागरिकों को जानकारी देते हुए बताया कि कल दिनांक 1 मार्च 2021 सोमवार को सुबह 10 बजे से नगर पालिक निगम रायपुर के जोन क्रमांक 5 के तहत निःशुल्क कोरोना टीकाकरण (वेक्सीनेशन) कार्य आयुर्वेदिक कॉलेज परिसर में प्रारम्भ हो रहा है | इसी प्रकार नगर निगम जोन क्रमांक 2 के जोन कमिश्नर ने बताया कि जोन 2 के अंतर्गत मेकहारा में 1 मार्च से 60 वर्ष से अधिक की आयु के नागरिकों के लिये निःशुल्क कोरोना टीकाकरण प्रारम्भ हो रहा है | नगर निगम के जोन 3 के जोन कमिश्नर ने बताया कि जोन 3 के तहत 60 वर्ष से अधिक की आयु के नागरिकों के लिये निःशुल्क कोरोना टीकाकरण 1 मार्च से जिला अस्पताल परिसर में प्रारम्भ हो रहा है | प्रारम्भ में ये केवल 60 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों को लगाया जाएगा । प्रतिदिन 120 लोगों का टीकाकरण किया जाना है । इसके लिए आज ही फॉर्म भरा जाना है । 60 वर्ष आयु से अधिक के इच्छुक नागरिक अपना टोकन नगर पालिक निगम रायपुर के जोन 2 कार्यालय शहीद स्मारक स्कूल परिसर, जोन 3 कार्यालय शंकर नगर पानी टंकी परिसर एवं जोन 5 कार्यालय लाखेनगर पानी टंकी परिसर से दोपहर 12 से 3 बजे तक प्राप्त कर सकते हैं। यह सुविधा पहले आओ पहले पाओ व्यवस्था पर आधारित है ।