रायपुर डेस्क :दिल्ली केन्द्र सरकार अब तीन महत्वपूर्ण हवाई अड्डो की अपनी मौजूदा हिस्सेदारी से भी हाथ धोने वाली है। इसमें दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू और हैदराबाद हवाई अड्डे शामिल है। केन्द्र सरकार ने इन एयरपोर्ट में अपनी बची हिस्सेदारी बेचने की योजना तैयार की है। सूत्रों की माने तो सरकार ने संपत्तियों की बिक्री कर 2.5 लाख करोड़ रुपये जुटाने की योजना तैयार की है। इसी के तहत इन हवाई अड्डों में सरकार ने अपनी शेष हिस्सेदारी बेचने का प्रस्ताव तैयार किया है। हॉलाकि ये हवाई अड्डे पहले से निजीकृत हैं। लेकिन इनमें विमान पत्तन प्राधिकरण के माध्यम से सरकार की कुछ हिस्सेदारी अभी भी शेष बची है।