रायपुर:लखौली लाइन में स्थित स्टेडियम / परसदा गेट रेलवे लेवल क्रॉसिंग कमाक: आर. व्ही.- 17 किमी. 21/24-26 के मरम्मत का कार्य दिनॉक: 16/03/2021 (दिन-मंगलवार) समय रात्रि 10.00 बजे से दिनांक 17/03/2021 (दिन-बुधवार) समय सुबह 08.00 बजे तक किया जाएगा।मरम्मत कार्य के दौरान, दिनॉकः 16/03/2021 (दिन-मंगलवार) समय रात्रि 10.00 बजे से दिनांक 17/03/2021 (दिन-बुधवार) समय सुबह 8.00 बजे तक आवागमन पूर्ण रूप से अवरूद्ध रहेगा। रेल प्रशासन विकासात्मक कार्यों में यात्रियों से सहयोग की अपेक्षा करता है।