रायपुर डेस्क: छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स के चुनाव का आज अंतिम चरण है, रायपुर और आसपास के शहरों के लगभग नौ हजार व्यापारी आज मतदान करेंगे।चेम्बर चुनाव में जय व्यापार पैनल और व्यापारी एकता पैनल ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। व्यापारी एकता पैनल से योगेश अग्रवाल अध्यक्ष पद के प्रत्याशी हैं, जिन्हें चेम्बर के पूर्व अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी का समर्थन प्राप्त है। वहीं जय व्यापार पैनल से चेम्बर के पूर्व अध्यक्ष अमर पारवानी अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार हैं।दोनों ही पैनल अपनी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। मतदान के एक दिन पहले दोनों ही पैनल के लोग रणनीति तैयार करने में जुटे हुए थे, तथा राजधानी के विभिन्न व्यापारी संघो से सम्पर्क कर मतदान के लिए अपील करते हुए दिखे। कई बड़े व्यापारी वर्ग के लिए छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स के चुनाव अब प्रतिष्ठा का प्रश्न बन गया है, और जितने के लिए एड़ी चोटी का जोर भी लगा रहे हैं।जब व्यापारी वर्गों के बीच जाकर उनसे चर्चा की गई तब व्यापारियों ने बताया कि अमर पारवानी हमारे सुख दुख में हमेशा खड़े रहे हैं, जब वे चेम्बर के अध्यक्ष थे तब उन्होंने काफी काम किया, और चेम्बर से अध्यक्ष पद से हटने के बाद भी व्यापारियों से सतत सम्पर्क बनाए हुए थे। अमर पारवानी अनुभवी होने के साथ ही काफी सुलझे हुए व्यक्ति हैं, तथा सरल स्वभाव के हैं। व्यापारियों का यह मानना है कि अमर पारवानी से कभी भी आसानी से मिलकर उनसे अपनी समस्या का समाधान कराया जा सकता है, इसलिए चेम्बर अध्यक्ष के लिए अमर पारवानी से बेहतर विकल्प हैं।वहीं योगेश अग्रवाल के लिए भी व्यापारियों ने अपना विश्वास जताया है, आनाज व सराफा व्यापारी योगेश के पक्ष नज़र आए, उनका कहना था कि योगेश अग्रवाल सदैव हमारा सहयोग करते हैं, उन्होंने राइस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष रहते हुए बहुत काम किया है, यदि योगेश अग्रवाल जीत हासिल करते हैं तो व्यापारी वर्ग को मजबूती मिलेगी।सामाजिक गणित की बात करें तो चेम्बर में सिंधी समाज के मतदाता बड़ी संख्या में हैं, जिनके बल पर श्रीचंद सुंदरानी न सिर्फ महामंत्री बने बल्कि चेम्बर के अध्यक्ष पद पर बड़ी जीत हासिल की थी, और आज उनके पैनल के ही पदाधिकारी काबिज हैं। सिंधी समाज के अलावा अग्रवाल, जैन, सिख व अन्य समाज के लोग भी मतदाता हैं। आज अंतिम चरण का मतदान है, जिसमे रायपुर व आसपास के शहरों लगभग नौ हजार व्यापारी मतदान करेंगे, इन नौ हजार व्यापारियों में सिंधी समाज के मतदाताओं की संख्या अधिक है। व्यापारी एकता पैनल ने भी दावा करते हुए कहा है कि चेम्बर में लम्बे समय तक हमारा पैनल ही जीत हासिल करते आ रहा है, और योगेश अग्रवाल को भी सभी वर्गों का समर्थन मिल रहा है, और जीत व्यापारी एकता पैनल की ही होगी।वहीं जय व्यापार पैनल ने भी दावा किया है कि उन्हें सभी वर्गों का समर्थन मिल रहा है। और यदि सिंधी समाज के व्यापारी एकजुट होकर जय व्यापार पैनल के अमर पारवानी को अपना वोट देते हैं तो इस लिहाज से अमर पारवानी का पलड़ा भारी नज़र आता है।लेकिन ये तो परिणाम से ही स्पष्ट होगा कि छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स का ताज किसके सिर पर होगा।