रायपुर डेस्क :एक निजी ईंट भट्ठी में ईंट पकाने के उपयोग किए जाने वाले कोयले के कुछ टुकड़ों में सुनहरी चीज मिलने से चारो तरफ कौतूहल बना हुआ था । मामले की जानकारी मिलने पर तहसीलदार दीप फटाफट से घटनास्थल पर पहुंच गए थे, इसके बाद कोयले में से धातु के पत्थर को अलग कर लिया गया था और उसे जांच के लिए भेज दिया गया।कुनकुरी थाना प्रभारी एसआर भगत जांच में सामने आया है कि कोयले में कोई सोना नहीं, यह लोहे का ही एक प्रकार है। जो धातु को अपनी ओर आकर्षित करता है। पत्थर की हकीकत सामने आने पर सभी को अपनी सारी मेहनत पर पानी फिरता नजर आया।