रायपुर: प्रदेश में कोरोना का प्रचंड रूप देखने को मिल रहा है। रोजाना हजारों की संख्या में संक्रमितों की पुष्टि हो रही है। वहीँ कुछ लोग अब भी लापरवाही बरतते हुए नजर आ रहे है। इसी सिलसिले में राजधानी रायपुर के ह्रदय स्थल जयस्तंभ चौक स्थित पेट्रोल पंप को सील किया गयामिली जानकारी के अनुसार पेट्रोल पंप कर्मचारी समेत ग्राहक के मास्क नही लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नही करते हुए पाये जाने पर कलेक्टर निगमायुक्त समेत एसएसपी ने कार्रवाई करते हुए पंप को सील करवाया।