रायपुर डेस्क : छत्तीसगढ़ में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच रायपुर में जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग का पूरा फोकस वैक्सीनेशन पर है। हालांकि संक्रमित क्षेत्रों में कंटेनमेंट जोन बनाए जा रहे हैं। शहर में अभी 17 कंटेनमेंट जोन बनाए जा चुके हैं। रायपुर के 9 नए इलाकों को कलेक्टर डॉ एस भारती दासन ने कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। इन इलाकों से लगातार ज्यादा तादाद में कोरोना संक्रमित मिल रहे थे। नए आदेश के मुताबिक अब गुढ़ियारी का पुराना थाना इलाका, अशोक रतन, अवंति विहार, देवेंद्र नगर, रहेजा रेसीडेंसी, कुंदरापारा, वीवी विहार, कंचन गंगा फेस 1 और शिवानंद नगर नाम के इलाकों के कुछ हिस्से को कंटेनमेंट जोन बना दिया है। शुक्रवार को शहर के सभी प्रमुख विभागों के अफसरों की कलेक्टर ने बैठक ली। इस बैठक में अधिकारियों से कहा गया है कि अब शहर में वार्डवार दुकानदारों, सब्जी ठेले वालों, रेजिडेंशियल वेलफेयर सोसाइटी वाले लोगों की या ग्रुप्स की लिस्टिंग करें और इसे नजदीकी टीकाकरण केंद्र में दें, ताकि इन लोगों का टीकाकरण हो सके।