रायपुर डेस्क :भारतीय जनता पार्टी रायपुर जिला की बैठक वर्चुअल माध्यम से संपन्न हुई। बैठक में अध्यक्षीय उद्बोधन करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने भाजपा स्थापना दिवस सप्ताह कार्यक्रमों के बारे में कार्यकर्ताओं को विस्तार से जानकारी दी । उन्होंने कहा कि कोरोना नियमो का पालन करते हुए हमें 6 अप्रैल से 12 अप्रैल तक स्थापना दिवस मनाना है। इसमें अधिक से अधिक घरों के भाजपा के झंडे लगवाने हैं। 14 तारीख को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की जयंती मनानी है व चीनी सेना को पीछे धकेलने के शौर्य पूर्ण कार्य के लिए सैनिकों का सम्मान कार्यक्रम आयोजित करना है।भाजपा रायपुर सांसद सुनील सोनी ने कहा, हम अपने नजदीकियों को खोते जा रहे है।ऐसे समय मे सुरक्षित रहते हुए। पार्टी को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दे।पूर्व मंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि भाजपा की स्थापना जनता की सेवा के लिए हुआ है । इस आपदा के समय मे जनसेवा के कार्य मे अपनी भागीदारी बढ़ाये। अपने क्षेत्र में गरीब बस्तियों में आइसोलेशन की व्यवस्था ना होने के कारण आसपास के धर्मशाला में आइसोलेशन सेंटर बनाए । आम लोगों के लिए दवाई आदि की व्यवस्था करें।
भाजपा जिला प्रभारी खूबचन्द पारख ने कहा विपरीत समय मे सभी कार्यक्रमो में कोविड नियमो का पालन करते हुए शामिल होवे। अपने साथ साथ दुसरो का भी ख्याल रखे।