रायपुर डेस्क: बस्तर में एक बार फिर नक्सलियों ने खूनी खेल खेला है। और बस्तर की पाक जमी को लाल करने का पाप किया है। यह कायराना हरकत कोई पहली बार नहीं है। बीजापुर जिले से 45 किलोमीटर दूर सुकमा से लगे तर्रेम क्षेत्र में नक्सलियों ने सर्चिंग पर निकले डीआरजी और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम पर उस वक्त हमला बोल दिया जब जवान खाना खा रहे थे। खाना खा रहे होने के चलते जवान निहत्थे थे जिन्हें संभलने तक का मौका नहीं मिला।