
रायपुर bkb डेस्क:अभी जेठ माह के शुरू होने में एक दिन का समय शेष है। मंगलवार 17 मई से जेठ माह की शुरुआत होगी, किंतु उससे पहले मौसम के तल्ख तेवर और बढ़ती हुई गर्मी व रोज बढ़ रहे तापमान अवश्य ही लोगों को हलकान करके रख दिया है। शाम होते ही अचानक मौसम का मिजाज एक बार फिर से बदला और कहीं बूंदाबांदी तो कहीं बारिश ने मौसम को खुशनुमा कर दिया। जिले में कहीं-कहीं तेज आंधी तूफान भी चला।