रायपुर:
कुशालपुर क्षेत्र में स्थित साहू पारा इलाके में किरायदार युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुचना मिलते ही पुरानी बस्ती थाना पुलिस मौके पर पहुंची है। पुलिस ने बताया कि मृतक का नाम बंशी लाल सोनी उम्र 30 वर्ष जिसने आज दोपहर को अपने किराये के मकान में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। प्राथमिक दृष्टया से देखा गया तो मृतक के मरने का कारण गरीबी और आर्थिक तंगी लग रही है। मृतक की बीवी और दो लड़कियां है। कर्जदारों से परेशान होकर यह कदम उठाने को लेकर संदेह है। मृतक ठेले में सब्जी बेचने का काम करता था। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।