पति के लिए मौत बनकर आई तीसरी पत्नी…

रायपुर bkb डेस्क: एक पति के लिए उसकी तीसरी पत्नी मौत बनकर आई. क्योंकि पति को शक था कि उसका पति कही चौथी शादी न कर ले. घटना छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की है. यहां उरला इलाके में एक पत्नी ने अपने पति मेश धुर्वे की हत्या सील बट्टा पटकर की. पुलिस की पूछताछ में आरोपी पत्नी ने बताया कि उसका पति अक्सर घंटों फोन में महिलाओं से बातें करता रहता था. आरोपी पत्नी इंगेलेश्वरी मृतक की तीसरी पत्नी थी. उसे शक था कि वे उसे छोड़कर चौथी महिला से शादी न कर ले.

baatkibaat

Read Previous

बढ़ी दर से वसूल की गई शुल्क 10 दिन में करना होगा वापस

Read Next

देश में तंबाकू नियंत्रण करने रायपुर में आयोजित हुआ क्षेत्रीय परामर्श कार्यशाला