भूतपूर्व सैनिकों के बच्चों को पढ़ाई के लिए मिलेगी छात्रवास की सुविधा

रायपुर  bkb डेस्क:सभी भूतपूर्व सैनिकों और उनकी विधवाओं के बच्चों की पढ़ाई के लिए शिक्षा सत्र 2022-2023 में रायपुर में छात्रावास की सुविधा मिलेगी। रायपुर, धमतरी, बलौदाबाजार, महासमुन्द एवं गरियाबंद जिले के भूतपूर्व सैनिकों, सैनिक विधवाओं और आश्रितों से इसके लिए 25 अगस्त तक आवेदन लिए जांएगे। केवल जिला सैनिक कल्याण कार्यालय रायपुर में पंजीकृत भूतपूर्व सैनिक, सैनिक विधवा और आश्रित ही आवेदन कर सकेंगे। जिन भूतपूर्व सैनिकों, विधवाओ के बच्चे इस छात्रावास में रहकर स्कूल अथवा कॉलेज का अध्ययन पूर्ण करना चाहते है, वे अपने बच्चों के नाम, कक्षा, स्कूल और कॉलेज इत्यादि का विवरण जिला सैनिक कल्याण कार्यालय रायपुर मे आकर 25 अगस्त तक नाम तथा विवरण जमा करें अथवा ईमेल dsworaipur@yahoo.com के माध्यम से भी विवरण भेज सकते है। अधिक जानकारी के लिए अपने जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में कार्यालयीन समय पर आकर सम्पर्क किया जा सकता है।

baatkibaat

Read Previous

आरंग से शिवसेना के कार्यकर्ता पहुचे दिल्ली जंतर मंतर में दो दिवसीय धरना प्रदर्शन में

Read Next

भारी बारिश से गिरी जर्जर दीवार