रायपुर : फिल्म अभिनेता शाहरुख़ खान ने छत्तीसगढ़ सरकार को कोरोना से जंग लड़ने के लिए 2000 पीपीई किट मुहैया करवाया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसकी जानकारी ट्वीट कर दी है। सीएम ने कहा है कि बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान द्वारा संचालित एनजीओ मीर फाउंडेशन ने कोविड 19 से लड़ाई के लिए छत्तीसगढ़ को 2 हजार पीपीई किट्स उपलब्ध कराएं हैं। इस बड़ी लड़ाई में मीर फाउंडेशन के इस योगदान के लिए मैं शुक्रिया अदा करता हूं।
बता दें कोरोना की जंग लड़ते हुए छत्तीसगढ़ से कई ऐसी तस्वीरें सामने आई थी, जहां पीपीई किट को धोकर इस्तेमाल किया जा रहा था। शाहरुख़ खान की संस्था मीर फाउंडेशन के इस बड़े सहयोग से कोरोना की जंग लड़ने में मदद मिलेगी।