राम चरण-जूनियर NTR के एक्शन ने 3 दिनों तोड़े दिगज्जों के रिकॉर्ड, अब तक हुई इतनी कमाई

रायपुर bkb डेस्क :  RRR रिलीज से पहले जैसे निर्देशक एसएस राजामौली (SS rajamouli) ने दर्शकों से कहा था वे अपने वादे पर पूरी तरह से खरे उतरे. उनकी मैग्नम ऑपस ‘आरआरआर’ एक बड़े पर्दे पर दुनियाभर में धमाल मचाए हुए है. ‘बाहुबली’ जैसी शानदार फिल्म देने के बाद राजामौली ने फिल्म ‘आरआरआर’ (Film RRR) के जरिए ये साबित कर दिया है कि निर्देशन के मामले में उनसे कोई मुकाबला नहीं कर सकता.साउथ फिल्मों के सुपरस्टार राम चरण (Ram Charan) और जूनियर एनटीआर (Junior NTR) की फिल्म ‘आरआरआर’ को दर्शकों का बहुत ही शानदार रिस्पांस मिल रहा है. इस फिल्म में भरपूर इमोशन हैं और ढेर सारा एक्शन भी है. राम चरण और जूनियर एनटीआर के धांसू एक्शन को लोग काफी पसंद कर रहे हैं.राम चरण (Ram charan), जूनियर एनटीआ (jr NTR), अजय देवगन (Ajay Devgn) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) स्टारर पीरियड एक्शन ड्रामा ने पूरे देश और दुनिया भर में एक गरज के साथ शुरुआत की है. 25 मार्च को सिनेमाघरों में हिट हुई इस फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 240-260 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार किया था.इसके बाद इसने वर्ल्ड वाइड करीब 90 करोड़ का कलेक्शन किया था. दूसरे दिन हिंदी वर्जन में जबरदस्त उछाल देखने को मिला था. दो दिन में RRR ने कुल मिलाकर 340 – 350 करोड़ रुपये के बीच कमाई की थी. तीसरे दिन भी फिल्म ने तकरीबन 73 करोड़ के आस-पास कलेक्शन किया है. फिल्म जल्द ही 500 करोड़ के क्लब में शामिल होगी.फिल्म ‘आरआरआर’ देश को आजादी मिलने के करब 27 साल पहले की यानी साल 1920 की कहानी है. फिल्म की कहानी के मुताबिक अंग्रेज गवर्नर स्कॉट और उनकी पत्नी आदिलाबाद के जंगलों से हाथों पर चित्रकारी करने वाली एक बच्ची को उठा ले जाते हैं. इस बच्ची को अंग्रेजों के चंगुल से छुड़ाने इन आदिवासियों का नेता भीम दिल्ली पहुंचता है.वह यहां भेष बदलकर रहता है और अंग्रेजों के लिए काम कर रहे अल्लूरी से दोस्ती करता है. अल्लूरी अंग्रेजों का साथ सिर्फ इसलिए दे रहा क्योंकि उसे आजादी की लड़ाई लड़ रहे लोगों को मदद पहुंचानी है. दोनों मिलते हैं। दोनों की दोस्ती होती है और फिर कैसे दोनों एक दूसरे की जान के दुश्मन बन जाते हैं, इसी पर फिल्म का पूरा विस्तार केंद्रित है.

 

baatkibaat

Read Previous

खैरागढ़ उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने कसी कमर, सेक्टर प्रभारियों की गई नियुक्ति, देंखें लिस्ट

Read Next

मार डारे मया मा’ का जादू अब चलेगा अमेरिका में, नए अंदाज में दिखेंगे अनुज शर्मा…