
रायपुर bkb डेस्क : आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी की खबर तो दोपहर में ही आ गई थी. मुंबई के बांद्रा स्थित वास्तु में परिवार और कुछ करीबी दोस्तों की मौजूदगी में आलिया और रणबीर ने सात फेरे लिए और सात जन्मों के लिए एक दूसरे के हो गए. शादी की खबर के बाद हर कोई आलिया और रणबीर की एक झलक देखने को बेताब दिखाई दे रहा था. शाम को जैसे ही आलिया और रणबीर मीडिया से मिलने पहुंचे तो हर कोई उनकी खूबसूरती का कायल हो गया.
आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम पर ये तस्वीरें शेयर करते हुए एक प्यार भरा मैसेज भी शेयर किया है जिसमें आलिया ने लिखा – आज, अपने परिवार और दोस्तों के बीच हमारी पसंदीदा जगह पर – जिस बालकनी में हमने अपने रिश्ते के पिछले 5 साल बिताए हैं – हमने शादी कर ली. हमारे पीछे पहले से ही बहुत कुछ है, हम एक साथ और अधिक यादें बनाने के लिए इंतजार नहीं कर सकते …यादें जो प्यार, हंसी, आरामदायक चुप्पी, मूवी नाइट्स, मूर्खतापूर्ण झगड़े, वाइन खुशी से भरी हैं. हमारे जीवन में इस बहुत ही महत्वपूर्ण समय के दौरान सभी प्यार और प्रकाश के लिए धन्यवाद। इसने इस पल को और भी खास बना दिया है.