
रायपुर bkb डेस्क:राजधानी रायपुर में एक इवेंट कम्पनी की लापरवाही से एक बार फिर कोरोना ब्लास्ट का खतरा मंडरा रहा है। रायपुर के एक हॉटल में एक इवेंट कम्पनी के द्वारा नवरात्रि के अवसर पर गरबा नृत्य का आयोजन किया गया था, जिसमे हजारों की संख्या में शहर व बाहर से आए लोगों ने हिस्सा लिया। गरबा इस कार्यक्रम में कोविड-19 गाइड लाइन का साफ उलंघन किया जाता रहा, क्योंकि कार्यक्रम में नियम के विपरीत लोगों को प्रवेश दिया गया था, और जिस स्थान पर गरबा चल रहा था, वहां क्षमता से अधिक लोग नृत्य कर रहे थे, और सोशल डिस्टेंस का ध्यान नही व अधिकतर लोगों ने मास्क भी नही पहना था।एक ओर जहां सार्वजनिक गणेशोत्सव व दुर्गा उत्सव समितियों को कोविड गाइड लाइन के तहत सख्त नियमों से साथ अनुमति दी गई थी, ताकि नागरिक सुरक्षित रहें, वही दूसरी ओर एक बड़ी इवेंट कम्पनी को गरबा नृत्य के लिए किस नियम के तहत अनुमति दी गई थी, और नियमों का साफ उलंघन होने के बाद प्रशासन अब इस इवेंट कम्पनी पर क्या कार्रवाई करती है।लगभग पिछले दो वर्ष से कोरोना महामारी के चलते देशभर दो बार लॉक डाउन किया गया था, इसके बाद राज्यों में भी अलग से लॉक डाउन लगाया गया था, ताकि नागरिकों को इस महामारी से बचाया जा सके। और प्रशासन के नियमों में यह साफ कहा गया है कि गणेश व दुर्गा उत्सव के पंडालो में किसी को कोरोना होता है तो, उसके लिए समिति जिम्मेदार होगी। अब बड़ा सवाल यह है कि एक बड़ी इवेंट कम्पनी के आयोजन से कोरोना ब्लास्ट का खतरा मंडरा रहा है, इसके लिए कौन जिम्मेदार है।