छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के माध्यम से धन्वंतरि जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना का वर्चुअल लोकार्पण

रायपुर bkb:छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के माध्यम से आज से राजधानी शहर रायपुर के नेताजी सुभाष स्टेडियम परिसर की दुकान क्रमांक 2 एवं अमलीडीह निगम जोन क्रमांक 10 के कार्यालय के सामने में श्री धन्वंतरि जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना का वर्चुअल लोकार्पण प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के करकमलों से और नगरीय प्रशासन एवं विकास एवं श्रम मन्त्री डॉक्टर शिव कुमार डहरिया सहित प्रदेश के वन मन्त्री श्री मोहम्मद अकबर, शिक्षा मन्त्री डॉक्टर प्रेम साय सिंह टेकाम, छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री मोहन मरकाम, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग की सचिव श्रीमती अलरमेलमंगई डी. एवं नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में हुआ. इसके साथ ही प्रदेश के समस्त नगरीय क्षेत्रों में महंगाई के वर्तमान दौर में एमआरपी दर से न्यूनतम 50 प्रतिशत से भी कम दर पर जेनेरिक दवाईयां अब 24 घंटे उपलब्ध रहेंगी. श्री धन्वंतरि जेनेरिक मेडिकल स्टोर के नेताजी सुभाष स्टेडियम में वर्चुअल लोकार्पण के दौरान नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर श्री एजाज ढेबर ने रायपुर जिला कलेक्टर श्री सौरभ कुमार, आयुक्त एवं एम. डी. रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड श्री प्रभात मलिक, नगरीय प्रशासन संचालनालय के रायपुर संभाग संयुक्त संचालक श्री एस. के सुंदरानी, बिरगांव नगर पालिक निगम आयुक्त श्री श्रीकांत वर्मा, निगम एमआईसी सदस्य श्री सुन्दरलाल जोगी, श्री जितेन्द्र अग्रवाल, अपर आयुक्त श्री सुनील कुमार चन्द्रवंशी, कार्यपालन अभियन्ता श्री राजेश शर्मा, जोन 4 के जोन कमिश्नर श्री लोकेश चंद्रवंशी, श्री राकेश गुप्ता,रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के उपमहाप्रबंधक श्री आशीष मिश्रा,बिरगांव निगम के सहायक अभियन्ता श्री वाय. पी. अजमानी सहित गणमान्य एवं आमजनों की उपस्थिति में नगर पालिक निगम रायपुर और समस्त राजधानीवासियों की ओर से मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल एवं नगरीय प्रशासन एवं विकास मन्त्री डॉक्टर शिव कुमार डहरिया को सराहते हुए श्री धन्वंतरि जेनेरिक मेडिकल स्टोर खोलने एवं इसके माध्यम से आमजनों को जीवनपयोगी गुणवत्तापूर्ण जेनेरिक दवाईयां एमआरपी दर से न्यूनतम 50 प्रतिशत से भी कम दर पर उपलब्ध करवाने हेतु हार्दिक धन्यवाद दिया. महापौर श्री ढेबर ने समस्त राजधानीवासियों से श्री धन्वंतरि जेनेरिक मेडिकल स्टोर से गुणवत्तापूर्ण सस्ती दवाईयां लेकर अधिकतम वांछित रूप से लाभान्वित होने का विनम्र अनुरोध नगर पालिक निगम रायपुर एवं रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से किया है. महापौर श्री ढेबर ने कलेक्टर श्री कुमार, आयुक्त श्री मलिक, एमआईसी सदस्य श्री जोगी, श्री अग्रवाल, बिरगांव निगम आयुक्त श्री वर्मा की उपस्थिति में नेताजी सुभाष स्टेडियम दुकान नम्बर 2 में फीता काटकर आमजनों हेतु जेनेरिक दवाइयों की उपलब्धता का शुभारम्भ किया एवं श्री धन्वंतरि जेनेरिक मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया.

baatkibaat

Read Previous

पुलिस ने प्रियंका गांधी को हिरासत में लिया, अरुण वाल्मीकि के परिजनों से मिलने जा रही थीं आगरा

Read Next

आज स्वामी आत्मानंद शिक्षा योजना के अंतर्गत संचालित बी. पी. पुजारी इंग्लिश मीडियम स्कूल में स्थानीय पार्षद एवं एमआईसी सदस्य