
रायपुर bkb डेस्क:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में बुधवार को पेट्रोल-डीजल पर लगे वैट टैक्स की कटौती कर लोगों को राहत देने की गुजारिश की थी. सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी की इस अपील के बाद अब महाराष्ट्र का वित्त विभाग हरकत में आता दिख रहा है. महाराष्ट्र कैबिनेट की आज होने वाली बैठक में पेट्रोल पर लगने वाले वैट टैक्स में कटौती का प्रस्ताव आने वाला है, जिसके लिए वित्त विभाग ने सरकारी तिजोरी पर पड़ने वाले असर का आकलन किया है, जिसके लिए वित्त विभाग ने एक नोट तैयार की है।