
रायपुर bkb डेस्क:महंगाई की आग में झुलस रहे आम आदमी के लिए थोड़ी सी रहात हरी सब्जियां दे रही हैं. चंद महीने पहले तक 60 से 80 रुपये प्रति किलो के भाव से बिकने वाली सब्जियों की कीमतों में थोड़ी गिरावट आई है. शादियों के सीजन के चलते हरी सब्जियों की डिमांड कम हो गई है. लेकिन इसी बीच टमाटर और लाल हो गया है, यानी टमाटर के रेट से लोग अब बेहाल होने लगे है. आलम ये है कि टमाटर मार्केट में 60 से 80 रुपए किलो के बीच बिक रहे है.