रायपुर bkb डेस्क : दुनिया भर में यूक्रेन और रूस के बीच छिड़ी जंग (Russia-Ukraine War) चिंता का विषय बनी हुई है, एक तरफ जहां रूस ने यूक्रेन पर हमला (Attack) कर दिया है वहीं दूसरी तरफ अमेरिका (America), यूक्रेन की मदद के लिए आगे आया है. राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने यूक्रेन को तत्काल सैन्य सहायता लिए पैकेज देने का ऐलान किया है. अमेरिका यूक्रेन को समग्र सहायता के लिए 250 मिलियन डॉलर (Military assistance with $250 million) और ‘रक्षा विभाग के रक्षा लेख और सेवाओं, तथा सैन्य प्रशिक्षण’ के लिए 350 मिलियन डॉलर देगा.