
रायपुर bkb : नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त श्री प्रभात मलिक के आदेशानुसार नगर निगम मुख्यालय के नगर निवेश उड़नदस्ता द्वारा बकायादार एडवरटाईजिंग फर्मों से बकाया राशि शीघ्र वसूलने उनके विरूद्ध नियमानुसार सख्ती प्रारम्भ कर दी है. आज नगर निवेशक श्री बी आर. अग्रवाल के निर्देश पर नगर निवेश शाखा के उपअभियन्ता श्री विकास साहू की उपस्थिति में नगर निवेश उड़नदस्ता की टीम द्वारा राजधानी शहर रायपुर के तेलीबांधा में स्थित नगर निगम नगर निवेश विभाग के बकायादार फर्म मेसर्स देशकर एडवरटाईजिंग द्वारा लगाये गये 30 गुणा 30 आकार के बड़े फ्लेक्स को फाड़ने एवं सम्बंधित बकायादार फर्म मेसर्स देशकर एडवरटाईजिंग को बकाया राशि शीघ्र नगर निगम रायपुर के कोष में जमा करवाने के निर्देश दिये. नगर निगम आयुक्त के आदेशानुसार बकायादार फर्मों के विरूद्ध नियमानुसार सख्ती का अभियान शीघ्र बकाया वसूलने निगम हित में आगे भी निरंतर जारी रहेगा.