
रायपुर bkb: आज स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं अधिवक्ता कमल नारायण शर्मा की 99 वीं जयन्ती पर उन्हें नमन करने राजधानी शहर के शहीद स्मारक भवन परिसर में स्थित उनकी मूर्ति के समक्ष निगम संस्कृति विभाग ने जोन 2 के सहयोग से पुष्पांजलि आयोजन रखा. इस संक्षिप्त आयोजन में पहुंचकर निगम संस्कृति विभाग के अध्यक्ष श्री आकाश तिवारी ने उन्हें ससम्मान नमन कर मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर निगम संस्कृति विभाग की ओर से श्रद्धासुमन व्यक्त किये.