नगर निगम स्वास्थ्य विभाग 65 व्यक्तियों से गन्दगी फैलाने पर कुल 4800 रूपये जुर्माना वसूला

 

रायपुर bkb : नगर पालिक निगम रायपुर के स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी 10 जोनों में जोन कमिश्नरों के नेतृत्व एवं जोन स्वास्थ्य अधिकारियों की उपस्थिति में समस्त जोनों के बाजारों में स्वच्छता को लेकर सघन जनजागरण का अभियान निरंतर प्रगति पर है। बाजारों में दुकानों में एवं दुकानों के आसपास गन्दगी पाये जाने पर आज दिन भर के अभियान के दौरान कुल 65 दुकानदारों से गन्दगी फैलाने पर कुल मिलाकर 4800 रूपये जुर्माना वसूला गया। नगर निगम की प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर तृप्ति पाणीग्रही ने बताया कि नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर, आयुक्त प्रभात मलिक, स्वास्थ्य विभाग के अध्यक्ष नागभूषण राव के निर्देश पर चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत आज जोन 2 ने 6 लोगों पर 600 रूपये, जोन 4 की टीम ने 2 लोगों पर 150 रूपये, जोन 5 की टीम ने 2 लोगों पर 200 रूपये, जोन 7 ने 9 लोगों पर 450 रूपये, जोन 8 ने 6 लोगों पर 500 रूपये, जोन 9 ने 38 लोगों पर 2600 रूपये एवं जोन 10 की टीम ने 2 व्यक्तियों पर 300 रूपये का जुर्माना गन्दगी फैलाये जाने पर स्थल पर किया। इस प्रकार आज बाजारों में नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा कुल 65 व्यक्तियों पर कुल मिलाकर 4800 रूपये का जुर्माना सम्बंधितों को भविष्य के लिये कड़ी चेतावनी देते हुए स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने की स्पष्ट हिदायत देकर वसूला गया। इसी तरह आज निगम जोन 4 स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा दुकान में डस्टबिन नहीं रखने पर सम्बंधित 1 दुकानदार पर कुल 100 रूपये एवं जोन 5 की टीम ने 8 दुकानदारों पर 390 रूपये एवं जोन 10 की टीम ने 2 दुकानदारों पर 300 रूपये का जुर्माना उन्हें भविष्य के लिये कड़ी चेतावनी देकर वसूला। का जुर्माना उन्हें भविष्य के लिये कड़ी चेतावनी देकर वसूला। इसी प्रकार प्रतिबंधित पॉलीथिन दुकान में रखने पर 29 दुकानदारों पर 2000 रूपये जुर्माना किया गया। इसमें जोन 5 ने 16 दुकानों पर 1050 रूपये, जोन 7 ने 11 दुकानों पर 650 रूपये एवं जोन 10 ने 2 दुकानों पर 300 रूपये जुर्माना प्रतिबंधित पॉलीथिन मिलने पर किया गया। अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा।

baatkibaat

Read Previous

मुख्यमंत्री ने 7.22 करोड़ की लागत से निर्मित विभिन्न भवनों का किया लोकार्पण

Read Next

निगम जोन 4 ने वार्ड 45 के झाबकबाड़ा कमासीपारा मार्ग में भवन सामग्री रखने पर किया जुर्माना