
रायपुर bkb: आज नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त श्री प्रभात मलिक के आदेशानुसार नगर निगम जोन क्रमांक 2 के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जोन कमिश्नर श्री विनय मिश्रा के नेतृत्व एवं जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री रवि लवनिया की उपस्थिति में राजधानी शहर रायपुर के रेल्वे स्टेशन में नागरिकों के मध्य जनस्वास्थ्य सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने की दृष्टि से महिला स्व सहायता समूह की महिलाओं एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के सक्रिय सहयोग से जनजागरण अभियान मास्क पहनने को लेकर चलाया एवं इस दौरान बिना मास्क लगाये मिले 20 लोगों में प्रत्येक व्यक्ति से 100 रूपये एवं कुल 20 लोगों से कुल 2000 रूपये का जुर्माना उन्हें भविष्य में मास्क पहनने की समझाईश जनस्वास्थ्य सुरक्षा हेतु देते हुए वसूलने की कार्यवाही की. जोन कमिश्नर श्री मिश्रा ने बताया कि रेल्वे स्टेशन सहित विभिन्न प्रमुख सार्वजनिक स्थानों में नगर निगम स्वास्थ्य विभाग द्वारा बिना मास्क मिले लोगों को जुर्माना करने एवं मास्क को लेकर जनजागरूकता लाने के उद्देश्य से जनस्वास्थ्यहितकारी अभियान आगे भी जारी रहेगा.