रायपुर:मरवाही चुनाव को लेकर अमित जोगी का अहम और बड़ा बयान सामने आया है।अमित जोगी ने कहा कि अजीत का अमित महाभारत के अर्जुन का अभिमन्यु बनने वाला नहीं है। वे सारे चक्रव्यूह तोड़कर बाहर निकलेंगे।अमित जोगी ने कहा कि जिस तरह अजीत जोगी ने सारे चक्रव्यूह को तोड़ते हुए आए वैसे ही मैं भी उसे तोड़ूंगा।नामांकन कार्यालय में अमित जोगी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से निवेदन किया कि चुनावी दंगल में एक तरफा नूराकुश्ती ना किया जाए। बल्कि लोकतंत्र में प्रजातंत्र के भीतर चुनाव लड़ने सबको अधिकार दिया जाए।इस पर डॉ. रेणु जोगी ने कहा कि लोकतंत्र की हत्या नहीं होनी चाहिए।