रायपुर: भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश में माफियाओं का राज शुरू हो गया है जिसे सरकार का समर्थन है। जनता में भय व्याप्त है, प्रशासन का राजनीतिकरण और राजनीति का अपराधीकरण हो गया है। खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है।नेता प्रतिपक्ष ने शिक्षक अभ्यर्थियों के घेराव पर कहा कि परीक्षा में चयनित होने के बाद में उनको धरना प्रदर्शन करना पड़े यह प्रदेश के लिए दुर्भाग्य जनक स्थिति है। सरकार की विश्वसनीयता खत्म हो रही है और उनके साथ में सरकार अन्याय कर रही है।