रायपुर: छत्तीसगढ़ राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जल जीवन मिशन योजना को लेकर पत्र लिखा है। मोदी को लिखे पत्र में उन्होंने कहा कि इस योजना को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बेहद उदासीन एवं लापरवाहीपूर्ण रवैया है। उन्होंने आगे पत्र में कहा कि आपके नेतृत्व में केन्द्र सरकार द्वारा 2023-24 तक पूरे देश में जल जीवन मिशन के तहत हर घर में पाइपलाइन के द्वारा पानी पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। सभी राज्यों में इस योजनांतर्गत युद्धस्तर पर कार्य भी चल रहा है, लेकिन छत्तीसगढ़ में इस योजना में अनियमितता सामने आई है। छत्तीसगढ़ में 41,32,535 परिवार ऐसे है जिन्हें घरेलू नल कनेक्शन से 2023 तक जोड़ा जाना तय किया गया है। योजना के तहत केन्द्र सरकार द्वारा राज्य सरकार के लिए करीब 7 हजार करोड़ रुपए का फंड आबंटित है, जिसके कार्य के बंटवारे में भारी अनियमितता सामने आई है। केन्द्र सरकार के दिशा-निर्देश के विपरीत छत्तीसगढ़ सरकार के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने नियमों को शिथिल कर बंदरबाट करने के उद्देश्य से टेंडर का बंटवारा किया। विपक्ष द्वारा अनियमितता उजागर करने एवं अखबार में अनियमितता की खबर आने के बाद राज्य सरकार ने इस टेंडर प्रक्रिया को निरस्त भले ही किया हो, लेकिन सरकार की मंशा स्पष्ट हो गई है कि वह इस योजना को लेकर कितनी गंभीर है