ग्राम मोंगरा में विराजित माता रानी का हुआ सोलह श्रृंगार

रायपुर bkb डेस्क :ग्राम मोंगरा में शारदीय नवरात्रि में शहरी क्षेत्र साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में श्रद्घा और भक्ति का माहौल बना हुआ है। शीतला मंदिर व देवी मंदिरों में सुबह से ही भक्तगण दर्शन के लिये पहुंचे रहे है, देवी मंदिरों में जहां दर्शनार्थियों का तांता लग हुआ है, शीतला मंदिर तथा पंडालों में परंपरा अनुसार सेवा व जस गीत गूंज रहे हैं। इसकी मधुर आवाज और धुन पर श्रद्घालुओं के घूमने का क्रम भी देखने को मिल रहा है। माता आदि शक्ति पर लोगों की श्रद्धा चरम पर है। पंचमी के अवसर पर मां दुर्गा की मूर्तियों को सोलह श्रृंगार किया गया। समीपस्थित ग्राम मोंगरा में पंडालों विराजित माता रानी का सोलह श्रृंगार किया गया। मंदिर में भक्तगणों ने आस्था के प्रतीक ज्योत जलाकर अपनी श्रद्धाभक्ति प्रकट की है। इसी तरह शीतला माता को छोड़कर तीन पंडालो में माता विराजे है माता जी को विशेष रूप से सजाया गया।

baatkibaat

Read Previous

किडनैपर को कोर्ट ने सुनाई 10 साल की सजा

Read Next

दुर्ग नेशनल हाईवे पर बड़ा हादसा