रायपुर : कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के प्रदेश अध्यक्ष अमर परवानी, कार्यकारी अध्यक्ष मंगेलाल मालू, विक्रम सिंहदेव, महामंत्री जितेंद्र दोषी, कार्यकारी महामंत्री परमानंद जैन, कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल, प्रवक्ता राजकुमार राठी ने बताया कि 16 अक्टूबर 2020 को विश्व खाद्य दिवस के अवसर पर खाद्य विभाग एवं कैट सी.जी. के संयुक्त तत्वाधान में संगोष्ठी आयोजित की गई थी। जिसमें खाद्य विभाग के कैलाश चन्द्र थारवानी जी, सहायक खाद्य अधिकारी एवं मदन मोहन साहू जी, खाद्य निरीक्षक, रायपुर एवं कैट के पदाधिकारी तथा खाद्य पदार्थ से जुड़े व्यापारीगण उपस्थित थे।
कार्यक्रम में थारवानी ने खाद्यान्न उत्पादन, आपूर्ति एवं वितरण व्यवस्था की जानकारी व्यापारियों को दी एवं करोना काल के दौरान व्यापारियों के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। उन्होनें ने व्यापारियों को समझाया कि खाद्य विभाग द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें। एवं खाद्य पदार्थ सम्बधी नियमों का पूर्णतः पालन करें।
कैट के कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंह देव ने बताया कि खाद्य विभाग एवं व्यापारियों के सहयोग से करोना काल में लाॅकडाउन के दौरान व्यापारियों ने खाद्य वस्तुओं की आपूर्ति न्यूनतम दर पर एवं सुगमता से आम नागरिकों तक उपलब्ध करायी। जबकि करोना के कारण स्वयं भी भयभीत थे।
कार्यक्रम में मुख्य रूप निम्नाकिंत पदाधिकारी उपस्थित रहे:- विक्रम सिंह देव, जितेन्द्र दोशी, अजय अग्रवाल, राम मंधान, अशोक जैन, रतनलाल अग्रवाल, टी. श्रीनिवास रेडड़ी, एवं देवेन्द्र तारवानी आदि।
कार्यक्रम का संचालन कैट के महामंत्री जितेन्द्र दोशी ने एवं आभार प्रदर्शन कोषाध्यक्ष श्री अजय अग्रवाल नेकिया.