
रायपुर bkb डेस्क :छत्तीसगढ़ के धाकड़ बल्लेबाज शशांक का बल्ला आईपीएल 2022 में चल चुका है। बताया जा रहा है कि गुजरात टाइटंस|(Gujarat Titans)और हैदराबाद सनराइजर्स के बीच हुए मुकाबले में सिक्सर की हैट्रिक लगाकर शशांक ने ऐतिहासिक पारी खेली है।आपको बता दे कि हैदराबाद सनराइजर्स ने छत्तीसगढ़ के शशांक सिंह को खरीदा है। राइट हैंड बैट्समैन शशांक आईपीएल 2022 में पहली बार बीती रात हुए गुजरात टाइटन्स और हैदराबाद |सनराइजर्स के बीच खेले गए मुकाबले में मैदान में उतरे। शशांक को हैदरबाद सनराइजर्स ने बेस प्राइस 20 लाख रुपये में खरीदा है।शशांक सिंह का परिवार भिलाई का रहने वाला है। शशांक खुद मुंबई में जन्में और पले-बढ़े हैं। शशांक पहले टी-20 व वनडे प्रतियोगिता मुंबई की टीम से खेलते थे। लेकिन दिसंबर 2019 में उन्होंने रणजी ट्रॉफी में पहली बार छत्तीसगढ़ की टीम से खेलते हुए फर्स्ट क्लास क्रिकेट की शुरुआत की। शशांक ने रणजी ट्रॉफी में औसत प्रदर्शन किया। छह मैच की छह पारियों में वे 33.66 की औसत से 202 रन उन्होंने बनाए। शशांक दिल्ली की टीम का भी हिस्सा रहे हैं।