
रायपुर bkb डेस्क : चेन्नई के कप्तान रवींद्र जडेजा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। आज मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) का सामना पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) से है। सीएसके की टीम अपना पिछला दो मैच हार चुकी है। वहीं, पंजाब किंग्स ने अब तक दो मैच खेले हैं। इसमें से एक में टीम को जीत और एक में हार मिली है।पंजाब को पारी के दूसरे ही ओवर में दूसरा झटका लगा। क्रिस जॉर्डन के ओवर में भानुका राजपक्षे रन आउट हुए। ओवर की दूसरी गेंद पर राजपक्षे ने शॉर्ट लेग पर शॉट खेला और एक रन के लिए दौड़ गए। वह हाफ क्रीज तक पहुंच गए थे। जॉर्डन ने फॉलो अप में गेंद को पकड़ा और डायरेक्ट स्टंप पर निशाना साधा। हालांकि, वह चूक गए। इस बीच धोनी स्टंप्स के पीछे से दौड़ते हुए आए और जॉर्डन के थ्रो को रिसीव कर स्टंप्स पर हिट किया। तब तक राजपक्षे क्रीज में नहीं पहुंचे थे। इस तरह धोनी ने 40 की उम्र में भी फिटनेस का शानदार नमुना पेश किया। राजपक्षे पांच गेंदों पर नौ रन बनाकर आउट हुए। इसमें एक छक्का शामिल है। दो ओवर के बाद पंजाब का स्कोर दो विकेट पर 68 रन है। फिलहाल शिखर धवन और लियाम लिविंगस्टोन क्रीज पर हैं।पंजाब किंग्स: मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, भानुका राजपक्षे (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, शाहरुख खान, जितेश शर्मा, ओडियन स्मिथ, अर्शदीप सिंह, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, वैभव अरोड़ा।चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, मोईन अली, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), शिवम दुबे, ड्वेन ब्रावो, क्रिस जॉर्डन, ड्वेन प्रिटोरियस, मुकेश चौधरी।