
रायपुर bkb डेस्क:जयपुर की एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर कोटा इकाई द्वारा कार्यवाही करते ब्रजमोहन मीणा निरीक्षक, थानाधिकारी, थाना रेलवे सुरक्षा बल, रामगंजमंडी, कोटा, रणधीर सिंह जाट कानिस्टेबल, थाना रेलवे सुरक्षा बल, रामगंजमंडी, कोटा एवं उनके दलाल राहुल वैष्णव (प्राइवेट व्यक्ति) को परिवादी से 5 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.