12 दिसंबर से प्रदेश भर में प्रभावित होगा राजस्व का कार्य, पटवारी जाएंगे हड़ताल पर

रायपुर bkb डैस्क: प्रदेशभर के पटवारियों ने अपनी मांग को लेकर भुइयां सॉफ्टवेयर का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। शासन ने भईया सॉफ्टवेयर में बदलाव कर दिया है। पटवारियों का दावा है कि इससे काम-काज में तकनीकी दिक्कत आ रही हैं। संघ ने शासन से साफ्टवेयर में सुधार करने के लिए 10 सूत्रीय मांग की है। पटवारियों ने शासन को एक सप्ताह का समय दिया है। यदि एक सप्ताह में उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो वे राजस्व पटवारी संघ छत्तीसगढ़ के बैनर तले 12 से 16 नवंबर तक भुईंया साफ्टवेयर के अंतर्गत काम नहीं करेंगे।प्रदेशभर में 5000 हजार तो वहीं रायपुर में 238 पटवारी हैं। पटवारियों के कार्य से संबंधित सभी रिकार्ड ऑनलाइन भुईयां सॉफ्टवेयर में दर्ज हैं। इससे भू-स्वामियों को घर बैठे अपनी जमीन की सारी जानकारी ऑनलाइन मिल जाती है। एनआईसी द्वारा समय-समय पर इसे अपडेट किया जाता है, लेकिन वर्तमान में पटवारियों को ऑनलाइन काम करने, रिकार्ड जांचने में दिक्कत आ रही है। विभाग सॉफ्टवेयर तो अपडेट कर देता है, लेकिन पटवारियों को उसके संबंध में जानकारी नहीं दी जाती है। इससे परेशान होकर वह बहिष्कार करने का निर्णय लिया है।संघ के मुताबिक कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के बैनर तले चार माह पहले हड़ताल हुई थी। इसमें पटवारी संघ ने करीब 18 दिन तक हड़ताल किया था। इस दौरान भू-राजस्व संबंधित काम पेडिंग हो गए थे। इसको पूरा करने के लिए अतिरिक्त समय देना पड़ा तब जाकर करीब दो सप्ताह में काम पूरा हो पाया। अब फिर हड़ताल से लोग परेशान होंगे।

baatkibaat

Read Previous

मनेन्द्रगढ़ नगर में जलापूर्ति की व्यवस्था भी होगी आसानी

Read Next

होटल वुड केसल पर निगम ने वसूला 7 हजार का जुर्माना