हाईकोर्ट ने महिला जज से ‘दुर्व्यवहार’ करने पर वकील को प्रैक्टिस से रोका

रायपुर bkb डैस्क:  इलाहाबाद हाई कोर्ट ने एक महिला न्यायिक अधिकारी के साथ बार-बार दुर्व्यवहार का संज्ञान लेते हुए एक वकील को उत्तर प्रदेश की किसी भी अदालत में प्रैक्टिस करने से रोक दिया है। हाईकोर्ट की खंडपीठ ने कहा कि यह फैसला 12 जनवरी को मामले की अगली सुनवाई तक प्रभावी रहेगा। आरोपी भरत सिंह बुलंदशहर के खुर्जा की अदालत में कानून की प्रैक्टिस कर रहा था, उच्च न्यायालय ने एसएसपी और बुलंदशहर के जिला न्यायाधीश को संबंधित महिला न्यायिक अधिकारी की सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।

baatkibaat

Read Previous

Cm ने विधायकों को कराया मिलेट्स का लंच

Read Next

2 और जिले में स्कूलों में छुट्टी का आदेश