
रायपुर bkb डेस्क : छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी नहीं होने के कारण विद्यार्थी और उनके परिवार चिंतित हैं. उनकी चिंता ये है कि परिणाम लेट होने से कहीं सबजेक्ट चुनने में बच्चों को देरी ना हो जाए. हालांकि इन सबके बीच पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय ने कहा है कि बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए दिन तय किया जाएगा. बता दें कि प्रदेश में करीब तीन लाख से ज्यादा विद्यार्थियों ने 12वीं का पेपर दिया है. पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय के कुलपति सच्चिदानंद शुक्ला ने कहा कि हमारी तैयारी पूरी है. बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी होते ही हम प्रवेश के लिए नोटिफिकेशन जारी करेंगे.