मोर महापौर मोर 28 वें दिन

रायपुर bkb : आज मोर महापौर मोर द्वार कार्यक्रम के तहत 28 वें दिन का पहला शिविर निगम जोन 10 के गुरू घासीदास वार्ड क्रमांक 49 के सिंधी धर्मशाला गली नम्बर 5 तेलीबांधा एवं दूसरा शिविर जोन 9 के महर्षि वाल्मीकि वार्ड क्रमांक 32 के वार्ड पार्षद कार्यालय गणेश गार्डन अवन्ति विहार कॉलोनी पानी टंकी परिसर में लगाया गया। आज दोनों वार्डों के शिविरों में पहुंचकर महापौर श्री एजाज ढेबर ने सभापति श्री प्रमोद दुबे, छ.ग. राज्य योग आयोग अध्यक्ष एवं निगम लोककर्म विभाग अध्यक्ष श्री ज्ञानेश शर्मा, आयुक्त श्री मयंक चतुर्वेदी, एमआईसी सदस्य श्रीमती अंजलि राधेश्याम विभार, सर्वश्री नागभूषण राव, सुन्दर लाल जोगी, अजीत कुकरेजा, आकाश तिवारी, सुरेश चन्नावार, जोन 9 जोन अध्यक्ष श्री प्रमोद मिश्रा, रायपुर शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री गिरीश दुबे, पार्षद श्रीमती नीलम नीलकंठ जगत, श्रीमती शीतल कुलदीप बोगा,श्रीमती उमा चन्द्रहास निर्मलकर, कार्यपालन अभियन्ता योजना श्री राजेश शर्मा, जोन कमिश्नरगणों, जोन कार्यपालन अभियंताओं,नगर निगम जोन के अधिकारियों, कर्मचारियों की उपस्थिति में नागरिकों की समस्याएं सुनीं एवं उनका हरसंभव तरीके से त्वरित निदान अपने सामने मिनटों में करवाया। यहाँ यह विशेष उल्लेखनीय है कि निगम जोन 9 के महर्षि वाल्मीकि वार्ड क्रमांक 9 के शिविर में मात्र 94 आवेदन आये, एक भी शिकायत नहीं मिली. पूर्व से ही वार्ड पार्षद कार्यालय से सभी प्राप्त आवेदन के त्वरित निदान की व्यवस्था निरन्तरता से कायम रहना, वार्ड पार्षद एवं जोन 9 जोन अध्यक्ष श्री प्रमोद मिश्रा की आवेदनों के त्वरित निदान के प्रति निरन्तर जागरूकता को महापौर श्री एजाज ढेबर ने वार्ड पार्षद एवं जोन 9 अध्यक्ष श्री प्रमोद मिश्रा सहित जोन 9 के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की चुस्त प्रशासनिक कार्यप्रणाली को सराहा है. महापौर ने वार्ड 32 के शिविर में नो पॉलीथिन महाभियान के तहत त्रिवेणी महिला स्वसहायता समूह की महिलाओं को झोला बैंक संचालित करने मंच पर केओपी प्रदान किया.वार्ड 32 एवं 49 के शिविर का शुभारंभ महापौर श्री एजाज ढेबर ने सभापति श्री प्रमोद दुबे, एमआईसी सदस्यों, पार्षदों सहित छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं उनके समक्ष दीप प्रज्जवलन करके किया। दोनो वार्डो के शिविरों में महापौर, सभापति, एमआईसी सदस्यों, पार्षदों ने समस्त नागरिकों से नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण से पूरी तरह से सुरक्षित रहने हेतु राज्य शासन के स्वास्थ्य विभाग के कोविड 19 टीकाकरण स्टाॅल में जाकर नियत समय पर कोरोना का पहला, दूसरा टीका सहित बुस्टर डोज अनिवार्य रूप से लगवाने का आव्हान किया। वहीं महापौर, सभापति, एमआईसी सदस्यों, पार्षदों ने छत्तीसगढ़ शासन एवं रायपुर जिला प्रशासन के निर्देशानुसार सम्पूर्ण रायपुर नगर पालिक निगम परिक्षेत्र में निरन्तर चलाये जा रहे हर घर हरियाली महाभियान के तहत नागरिकों को निःशुल्क पौधे वितरित किये एवं उनसे प्रत्येक पौधे को सुरक्षित रूप से रोपित कर उसके पेड़ बनते तक समुचित देखभाल का संकल्प लेने का आव्हान किया।गुरू घासीदास वार्ड एवं महर्षि वाल्मीकि वार्ड में आज के शिविर में इन दोनों वार्डों में कुल 498 आवेदन शिविर में मिले, जिनमें से 269 आवेदन तत्काल निराकृत कर दिये गये। 60 स्वास्थ्य बीमा आयुष्मान कार्ड बनाकर प्रदत्त किये गये। नये श्रमिक कार्ड 7, नये राशन कार्ड 74 बनाकर आवेदनों का तत्काल निदान शिविर स्थल पर किया गया। मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के मोबाईल मेडिकल यूनिट के तहत वार्ड 49 के शिविर में 91 नागरिकों को चिकित्सकों ने निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए उन्हें चिकित्सकीय परामर्श एवं आवश्यक दवाईयां प्रदत्त कीं । मोर महापौर मोर द्वार अभियान के तहत अब तक विगत 27 जून से 27 जुलाई तक 27 दिनों में 54 वार्डो में लगाये गये शिविर में कुल 23931आवेदन प्राप्त हुए है , जिसमें से 20535 आवेदनों को तत्काल निराकृत किया गया है। दस्तावेज पूर्ण न होने के कारण से 19 आवेदन अस्वीकृत किये गये है। 3377 आवेदनों को निदान करने हेतु प्रक्रिया में लिया गया है, जिसमें 1458 आवेदन मतदाता परिचय पत्र बनाने के सम्मिलित हैँ । 6313 लोगों को आय प्रमाण पत्र, 2566 लोगों को आयुष्मान कार्ड, 897 लोगों को नया आधार कार्ड, 166 लोगों को वेंडर कार्ड, 219 लोगों को बैंक लींकेज, 39 आवेदकों को नया नल कनेक्शन , खराब नल कनेक्शन को 46 स्थानों पर तत्काल सुधारा गया है। 1093 लोगों को नया श्रमिक कार्ड, 694 लोगों को नया राशन कार्ड दिया गया है। विद्युत विभाग ने 77 नये लाईट लगाये हैं। 85 लाईट तत्काल सुधारे गये हैँ । 129 स्थानों पर नाली की तत्काल सफाई करवायी गयी है। कोविड टीका 923 लोगों को लगाया। 39 स्थानों से कचरा तत्काल उठाया गया है। पी.एम. स्वनिधि प्रोफाईलिंग योजना में 226 प्रकरण स्वीकृत हुए हैँ । 845 जाति प्रमाण पत्र, 857 निवास प्रमाण पत्र, 42 जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, 7 विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र सहित प्रधानमंत्री आवास योजना में 65 आवेदन, पेंशन योजनाओं में 135 आवेदन स्वीकृत किये गये है। मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत मोबाईल मेडिकल युनिट के माध्यम से शिविरों में पहुंचे 2322 नागरिकों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच कर उन्हें चिकित्सकों ने आवश्यक चिकित्सकीय परामर्श एवं निःशुल्क दवाईयां प्रदत्त की है। वहीं महिला एवं बाल विकास विभाग और समाज कल्याण विभाग द्वारा 394 आवेदनों का तत्काल निराकरण किया गया है। 91 करदाता नागरिकों ने शिविर में पहुंचकर निगम राजस्व विभाग को संपत्तिकर स्वस्फूर्त रूप से अदा किया है। शिविर में राशन कार्ड, आधार कार्ड, श्रम कार्ड तत्काल बनाकर दिये गये। इस तरह एक पंडाल के नीचे आमजनों को विविध शासकीय योजनाओं का तत्काल वांछित लाभ दिलवाया गया। महापौर श्री एजाज ढेबर ने लोगों की भीड़ को देखकर जनसुविधा हेतु आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, श्रम कार्ड के स्टाल में सभी दस्तावेज देखकर टोकन देकर कार्य करने के निर्देश दिये है, ताकि लोगों को असुविधा ना होने पाये। दोनों वार्डों के 5 नागरिकों ने महापौर को फोन पर जनसमस्या बताई, जिनका तत्काल परीक्षण कर त्वरित समाधान महापौर के निर्देश पर करवाया गया। महापौर श्री एजाज ढेबर वार्ड 32 व 49 के शिविर के एक पंडाल में लगाये गये सभी विभागों के जनसमस्या निवारण शिविर में प्रत्येक वार्ड का निरीक्षण करते रहे एवं कार्य की मॉनिटरिंग स्वयं करके लोगो से समस्याएं पूछकर उनका त्वरित निराकरण अपने समक्ष अधिकारियों को बुलाकर निर्देशित कर प्रशासनिक तौर पर सुनिश्चित करवाते रहे, जिससे दोनों वार्ड के रहवासियों को तत्काल राहत प्राप्त हुई।
29 जुलाई 2022 शुक्रवार को नगर पालिक निगम जोन 10 के रानी दुर्गावती वार्ड क्रमांक 50 के सिंधी धर्मशाला बजाज कॉलोनी सेक्टर -1 में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक एवं जोन 9 के पण्डित विद्याचरण शुक्ल वार्ड क्रमांक 51 के शासकीय स्कूल लाभाण्डी परिसर में मोर महापौर मोर द्वार कार्यक्रम के तहत 29 वें दिन दोपहर 2ः30 बजे से संध्या 5ः30 बजे तक जनसमस्या निवारण शिविर लगाया जायेगा। इसके पूर्व महापौर श्री एजाज ढेबर शिविर दिवस दिनांक 29 जुलाई 2022 शुक्रवार को निर्धारित समय सुबह 9 बजे से 11 बजे तक फोन नंबर 9111666201 अथवा 9301953201 पर रानी दुर्गावती वार्ड एवं पण्डित विद्याचरण शुक्ल वार्ड के रहवासी लोगों से जनसमस्या एवं सुझाव को लेकर वार्ड के संबंध में सीधे चर्चा कर जनसमस्या और सुझाव प्राप्त करेंगे ।गुरू घासीदास वार्ड में 228 एवं महर्षि वाल्मीकि वार्ड में 41 कुल 269 मामले तत्काल निराकृत,महर्षि वाल्मीकि वार्ड शिविर में मात्र 94 आवेदन मिले, एक भी शिकायत नहीं मिली, वार्ड पार्षद कार्यालय से ही निरंतर त्वरित निदान की पूर्व व्यवस्था,महापौर ने पार्षद एवं जोन 9 अध्यक्ष सहित जोन अधिकारियों की चुस्त कार्यप्रणाली को सराहा, 27 जून से 27 जुलाई तक 54 वार्डो में 23931 आवेदन मिले, 20535 आवेदन तत्काल निराकृत0
0 29 जुलाई को सिंधी धर्मशाला बजाज कॉलोनी सेक्टर -1 एवं शासकीय स्कूल लाभाण्डी परिसर में शिविर0
रायपुर – आज मोर महापौर मोर द्वार कार्यक्रम के तहत 28 वें दिन का पहला शिविर निगम जोन 10 के गुरू घासीदास वार्ड क्रमांक 49 के सिंधी धर्मशाला गली नम्बर 5 तेलीबांधा एवं दूसरा शिविर जोन 9 के महर्षि वाल्मीकि वार्ड क्रमांक 32 के वार्ड पार्षद कार्यालय गणेश गार्डन अवन्ति विहार कॉलोनी पानी टंकी परिसर में लगाया गया। आज दोनों वार्डों के शिविरों में पहुंचकर महापौर श्री एजाज ढेबर ने सभापति श्री प्रमोद दुबे, छ.ग. राज्य योग आयोग अध्यक्ष एवं निगम लोककर्म विभाग अध्यक्ष श्री ज्ञानेश शर्मा, आयुक्त श्री मयंक चतुर्वेदी, एमआईसी सदस्य श्रीमती अंजलि राधेश्याम विभार, सर्वश्री नागभूषण राव, सुन्दर लाल जोगी, अजीत कुकरेजा, आकाश तिवारी, सुरेश चन्नावार, जोन 9 जोन अध्यक्ष श्री प्रमोद मिश्रा, रायपुर शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री गिरीश दुबे, पार्षद श्रीमती नीलम नीलकंठ जगत, श्रीमती शीतल कुलदीप बोगा,श्रीमती उमा चन्द्रहास निर्मलकर, कार्यपालन अभियन्ता योजना श्री राजेश शर्मा, जोन कमिश्नरगणों, जोन कार्यपालन अभियंताओं,नगर निगम जोन के अधिकारियों, कर्मचारियों की उपस्थिति में नागरिकों की समस्याएं सुनीं एवं उनका हरसंभव तरीके से त्वरित निदान अपने सामने मिनटों में करवाया। यहाँ यह विशेष उल्लेखनीय है कि निगम जोन 9 के महर्षि वाल्मीकि वार्ड क्रमांक 9 के शिविर में मात्र 94 आवेदन आये, एक भी शिकायत नहीं मिली. पूर्व से ही वार्ड पार्षद कार्यालय से सभी प्राप्त आवेदन के त्वरित निदान की व्यवस्था निरन्तरता से कायम रहना, वार्ड पार्षद एवं जोन 9 जोन अध्यक्ष श्री प्रमोद मिश्रा की आवेदनों के त्वरित निदान के प्रति निरन्तर जागरूकता को महापौर श्री एजाज ढेबर ने वार्ड पार्षद एवं जोन 9 अध्यक्ष श्री प्रमोद मिश्रा सहित जोन 9 के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की चुस्त प्रशासनिक कार्यप्रणाली को सराहा है. महापौर ने वार्ड 32 के शिविर में नो पॉलीथिन महाभियान के तहत त्रिवेणी महिला स्वसहायता समूह की महिलाओं को झोला बैंक संचालित करने मंच पर केओपी प्रदान किया.
वार्ड 32 एवं 49 के शिविर का शुभारंभ महापौर श्री एजाज ढेबर ने सभापति श्री प्रमोद दुबे, एमआईसी सदस्यों, पार्षदों सहित छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं उनके समक्ष दीप प्रज्जवलन करके किया। दोनो वार्डो के शिविरों में महापौर, सभापति, एमआईसी सदस्यों, पार्षदों ने समस्त नागरिकों से नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण से पूरी तरह से सुरक्षित रहने हेतु राज्य शासन के स्वास्थ्य विभाग के कोविड 19 टीकाकरण स्टाॅल में जाकर नियत समय पर कोरोना का पहला, दूसरा टीका सहित बुस्टर डोज अनिवार्य रूप से लगवाने का आव्हान किया। वहीं महापौर, सभापति, एमआईसी सदस्यों, पार्षदों ने छत्तीसगढ़ शासन एवं रायपुर जिला प्रशासन के निर्देशानुसार सम्पूर्ण रायपुर नगर पालिक निगम परिक्षेत्र में निरन्तर चलाये जा रहे हर घर हरियाली महाभियान के तहत नागरिकों को निःशुल्क पौधे वितरित किये एवं उनसे प्रत्येक पौधे को सुरक्षित रूप से रोपित कर उसके पेड़ बनते तक समुचित देखभाल का संकल्प लेने का आव्हान किया।
गुरू घासीदास वार्ड एवं महर्षि वाल्मीकि वार्ड में आज के शिविर में इन दोनों वार्डों में कुल 498 आवेदन शिविर में मिले, जिनमें से 269 आवेदन तत्काल निराकृत कर दिये गये। 60 स्वास्थ्य बीमा आयुष्मान कार्ड बनाकर प्रदत्त किये गये। नये श्रमिक कार्ड 7, नये राशन कार्ड 74 बनाकर आवेदनों का तत्काल निदान शिविर स्थल पर किया गया। मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के मोबाईल मेडिकल यूनिट के तहत वार्ड 49 के शिविर में 91 नागरिकों को चिकित्सकों ने निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए उन्हें चिकित्सकीय परामर्श एवं आवश्यक दवाईयां प्रदत्त कीं । मोर महापौर मोर द्वार अभियान के तहत अब तक विगत 27 जून से 27 जुलाई तक 27 दिनों में 54 वार्डो में लगाये गये शिविर में कुल 23931आवेदन प्राप्त हुए है , जिसमें से 20535 आवेदनों को तत्काल निराकृत किया गया है। दस्तावेज पूर्ण न होने के कारण से 19 आवेदन अस्वीकृत किये गये है। 3377 आवेदनों को निदान करने हेतु प्रक्रिया में लिया गया है, जिसमें 1458 आवेदन मतदाता परिचय पत्र बनाने के सम्मिलित हैँ । 6313 लोगों को आय प्रमाण पत्र, 2566 लोगों को आयुष्मान कार्ड, 897 लोगों को नया आधार कार्ड, 166 लोगों को वेंडर कार्ड, 219 लोगों को बैंक लींकेज, 39 आवेदकों को नया नल कनेक्शन , खराब नल कनेक्शन को 46 स्थानों पर तत्काल सुधारा गया है। 1093 लोगों को नया श्रमिक कार्ड, 694 लोगों को नया राशन कार्ड दिया गया है। विद्युत विभाग ने 77 नये लाईट लगाये हैं। 85 लाईट तत्काल सुधारे गये हैँ । 129 स्थानों पर नाली की तत्काल सफाई करवायी गयी है। कोविड टीका 923 लोगों को लगाया। 39 स्थानों से कचरा तत्काल उठाया गया है। पी.एम. स्वनिधि प्रोफाईलिंग योजना में 226 प्रकरण स्वीकृत हुए हैँ । 845 जाति प्रमाण पत्र, 857 निवास प्रमाण पत्र, 42 जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, 7 विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र सहित प्रधानमंत्री आवास योजना में 65 आवेदन, पेंशन योजनाओं में 135 आवेदन स्वीकृत किये गये है। मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत मोबाईल मेडिकल युनिट के माध्यम से शिविरों में पहुंचे 2322 नागरिकों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच कर उन्हें चिकित्सकों ने आवश्यक चिकित्सकीय परामर्श एवं निःशुल्क दवाईयां प्रदत्त की है। वहीं महिला एवं बाल विकास विभाग और समाज कल्याण विभाग द्वारा 394 आवेदनों का तत्काल निराकरण किया गया है। 91 करदाता नागरिकों ने शिविर में पहुंचकर निगम राजस्व विभाग को संपत्तिकर स्वस्फूर्त रूप से अदा किया है। शिविर में राशन कार्ड, आधार कार्ड, श्रम कार्ड तत्काल बनाकर दिये गये। इस तरह एक पंडाल के नीचे आमजनों को विविध शासकीय योजनाओं का तत्काल वांछित लाभ दिलवाया गया। महापौर श्री एजाज ढेबर ने लोगों की भीड़ को देखकर जनसुविधा हेतु आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, श्रम कार्ड के स्टाल में सभी दस्तावेज देखकर टोकन देकर कार्य करने के निर्देश दिये है, ताकि लोगों को असुविधा ना होने पाये। दोनों वार्डों के 5 नागरिकों ने महापौर को फोन पर जनसमस्या बताई, जिनका तत्काल परीक्षण कर त्वरित समाधान महापौर के निर्देश पर करवाया गया। महापौर श्री एजाज ढेबर वार्ड 32 व 49 के शिविर के एक पंडाल में लगाये गये सभी विभागों के जनसमस्या निवारण शिविर में प्रत्येक वार्ड का निरीक्षण करते रहे एवं कार्य की मॉनिटरिंग स्वयं करके लोगो से समस्याएं पूछकर उनका त्वरित निराकरण अपने समक्ष अधिकारियों को बुलाकर निर्देशित कर प्रशासनिक तौर पर सुनिश्चित करवाते रहे, जिससे दोनों वार्ड के रहवासियों को तत्काल राहत प्राप्त हुई।
29 जुलाई 2022 शुक्रवार को नगर पालिक निगम जोन 10 के रानी दुर्गावती वार्ड क्रमांक 50 के सिंधी धर्मशाला बजाज कॉलोनी सेक्टर -1 में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक एवं जोन 9 के पण्डित विद्याचरण शुक्ल वार्ड क्रमांक 51 के शासकीय स्कूल लाभाण्डी परिसर में मोर महापौर मोर द्वार कार्यक्रम के तहत 29 वें दिन दोपहर 2ः30 बजे से संध्या 5ः30 बजे तक जनसमस्या निवारण शिविर लगाया जायेगा। इसके पूर्व महापौर श्री एजाज ढेबर शिविर दिवस दिनांक 29 जुलाई 2022 शुक्रवार को निर्धारित समय सुबह 9 बजे से 11 बजे तक फोन नंबर 9111666201 अथवा 9301953201 पर रानी दुर्गावती वार्ड एवं पण्डित विद्याचरण शुक्ल वार्ड के रहवासी लोगों से जनसमस्या एवं सुझाव को लेकर वार्ड के संबंध में सीधे चर्चा कर जनसमस्या और सुझाव प्राप्त करेंगे ।

baatkibaat

Read Previous

रायपुर मंडल में रायपुर-तिल्दा नेवरा-रायपुर के मध्य मजिस्ट्रेट टिकट चेकिंग

Read Next

मुख्यमंत्री से उरांव समाज के प्रतिनिधिमंडल ने की सौजन्य मुलाकात