
रायपुर bkb डेस्क:- नववर्ष 2023 के प्रथम दिवस पर राजधानी शहर के प्रथम नागरिक नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर श्री एजाज ढेबर ने नगर निगम के जोन क्रमांक 4 के तहत पण्डित रविशंकर शुक्ल वार्ड नम्बर 35 में आने वाले इंदिरावती कॉलोनी के इंदिरावती नाले में पहुंचकर वार्ड नम्बर 35 के पार्षद एवं निगम संस्कृति विभाग के अध्यक्ष श्री आकाश तिवारी एवं निगम के सफाई मित्रों के साथ नाले के भीतर उतरकर नाले का कचरा एवं गन्दगी सफाई मित्रों के साथ उठाकर एवं नाले का निकास सुगम बनाने जनहित में जनस्वास्थ्य सुरक्षा की दृष्टि से सफाई हेतु श्रमदान करके उपायुक्त स्वास्थ्य श्री ए. के. हालदार, जोन 4 जोन कमिश्नर श्री विनय मिश्रा, कार्यपालन अभियन्ता श्री लोकेश चंद्रवंशी की उपस्थिति में समस्त राजधानीवासियों को सफाई का सुन्दर सकारात्मक सन्देश दिया. इस दौरान महापौर श्री एजाज ढेबर ने पार्षद एवं संस्कृति विभाग अध्यक्ष श्री आकाश तिवारी के साथ मिलकर सफाई के प्रति नागरिकों के मध्य जागरूकता लाने अभियान चलाया एवं सभी नागरिकों को नववर्ष 2023 की हार्दिक शुभकामनायें देते हुए उनसे कचरा निर्धारित स्थान पर डालने, सफाई मित्र को वाहन में घरों एवं दुकानों का सूखा एवं गीला कचरा पृथक – पृथक डस्टबिन में रखकर देने एवं कचरा नाला, नाली, तालाब, गली, सड़क पर नहीं डालने, पॉलीथिन का उपयोग बंद करके समाज हित में पर्यावरण संरक्षण हेतु कपड़े एवं जुट से निर्मित थैलीयों का उपयोग करने एवं स्टील के बर्तनों का उपयोग करने का प्रण लेकर रायपुर को सबसे सुन्दर, स्वच्छ, स्मार्ट सिटी बनाने के कार्य में सकारात्मक सोच के साथ सहभागिता दर्ज करवाने का आव्हान नगर निगम रायपुर की ओर से किया है.