
रायपुर – आज नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर श्री एजाज ढेबर एवं रायपुर उत्तर विधायक एवं छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल के अध्यक्ष कुलदीप सिंह जुनेजा ने रायपुर कलेक्टर सौरभ कुमार, निगम आयुक्त प्रभात मलिक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल, निगम स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष श्री नागभूषण राव, डब्ल्यू.आर. एस. ( वेगन रिपेयर शॉप ) मैदान में हर वर्ष होने वाले दशहरा उत्सव के आयोजन की समिति के अध्यक्ष एवं निगम के पूर्व पार्षद राधेश्याम विभार,एसडीएम प्रणव सिंह, निगम अपर आयुक्त लोकेश्वर साहू,जोन 2 के जोन कमिश्नर विनय मिश्रा,प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर तृप्ति पाणीग्रही, कार्यपालन अभियन्ता विद्युत कमलेश वर्मा सहित नगर निगम, जिला एवं पुलिस प्रशासन, राज्य लोक निर्माण विभाग, विद्युत पावर कम्पनी के सम्बंधित अधिकारियों की उपस्थिति में वेगन रिपेयर शॉप डब्ल्यू. आर. एस. मैदान में दशहरा उत्सव हेतु रावण पुतला हेतु भूमिपूजन किया. महापौर एवं उत्तर विधायक जुनेजा ने सर्वोच्च प्राथमिकता बनाकर दशहरा उत्सव रावण पुतला दहन कार्यक्रम की सभी आवश्यक तैयारियां शीघ्र सतत मॉनिटरिंग कर सफाई, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था, बेरिकटिंग, मंच, फायर ब्रिगेड आदि की व्यवस्था प्रशासनिक तौर पर पूर्ण करवाना सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया. इस दौरान वेगन रिपेयर शॉप डब्ल्यू. आर. एस. दशहरा उत्सव आयोजन समिति के सभी पदाधिकारीगण उपस्थित थे.