
रायपुर bkb : नगर पालिक निगम रायपुर के जोन क्रमांक 4 के नगर निवेश विभाग की टीम ने जोन के तहत आने वाले स्वामी विवेकानंद सदर बाजार वार्ड नम्बर 45 के झाबकबाड़ा कमासीपारा मार्ग में भवन निर्माण सामग्री रखे जाने पर निगम जोन 4 के जोन कमिश्नर लोकेश चंद्रवंशी के निर्देश पर सम्बंधित भवन स्वामी मूलचंद सेठिया पर 10000 रूपये का जुर्माना सड़क बाधा शुल्क के रूप में उन्हें भविष्य के लिये कड़ी चेतावनी देते हुए किया।