निगम जोन 4 ने वार्ड 45 के झाबकबाड़ा कमासीपारा मार्ग में भवन सामग्री रखने पर किया जुर्माना

रायपुर bkb : नगर पालिक निगम रायपुर के जोन क्रमांक 4 के नगर निवेश विभाग की टीम ने जोन के तहत आने वाले स्वामी विवेकानंद सदर बाजार वार्ड नम्बर 45 के झाबकबाड़ा कमासीपारा मार्ग में भवन निर्माण सामग्री रखे जाने पर निगम जोन 4 के जोन कमिश्नर लोकेश चंद्रवंशी के निर्देश पर सम्बंधित भवन स्वामी मूलचंद सेठिया पर 10000 रूपये का जुर्माना सड़क बाधा शुल्क के रूप में उन्हें भविष्य के लिये कड़ी चेतावनी देते हुए किया।

baatkibaat

Read Previous

नगर निगम स्वास्थ्य विभाग 65 व्यक्तियों से गन्दगी फैलाने पर कुल 4800 रूपये जुर्माना वसूला

Read Next

मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में कलेक्टर्स कान्फ्रेंस अब 21 अक्टूबर को