स्काई वॉक से मूणत बेनकाब

रायपुर bkb डैस्क: महापौर एजाज़ ढेबर, नगर निगम सभापति प्रमोद दुबे एवं प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने आज संयुक्त रूप से आरोप लगाया कि राजधानी रायपुर में करोड़ों की लागत से आधे-अधूरे बनकर पड़े स्काई वॉक प्रोजेक्ट को लेकर पूर्व मंत्री राजेश मूणत बेनकाब हो चुके हैं। अब अपनी डूबती राजनीतिक नैया को बचाने मूणत साइंस कॉलेज के पास चौपाटी निर्माण होने का हवाला देते हुए धरने पर बैठ गए हैं।रजीव भवन में आज पत्र वार्ता में महापौर एजाज़ ढेबर ने कहा कि अपनी राजनीति चमकाने एवं विधानसभा की टिकट को बचाने के लिए राजेश मूणत मनगढ़त आरोपों का सहारा लेते हुए धरना आंदोलन कर रहे हैं। जिस चौपाटी की बात कहते हुए वह आंदोलन कर रहे हैं दरअसल वह प्रोजेक्ट चौपाटी नहीं यूथ हब एवं वेंडिंग जोन के नाम से साइंस कॉलेज जीई रोड पर बनना प्रस्तावित है। यूथ हब 2018 का प्रस्ताव है। तब प्रदेश में मूणत की ही भाजपा की सरकार थी। 4 जून 2018 को इसका ड्राइंग तैयार हो चुका था। सबसे पहले राजेश मूणत ने ही इस जगह का निरीक्षण किया था। इसलिए कि तब वे मंत्री व  विधायक थे तथा यह जगह उन्हीं के विधानसभा क्षेत्र में आती थी। ड्राइंग डिजाइन मूणत के अलावा तत्कालीन कलेक्टर एवं तत्कालीन नगर निगम कमिश्नर की नज़रों से होकर गुजरा था। मूणत आज विपक्ष में हैं तो इस योजना का विरोध कर रहे हैं। उनका यह आरोप झूठा है कि इस प्रोजेक्ट से रोड जा रही है। ये बार-बार मास्टर प्लान का हवाला दे रहे हैं, जबकि सच्चाई यह है कि स्थाई नहीं अस्थाई निर्माण हो रहा है, जिसे ज़रूरत पड़ने पर कभी भी हटाया जा सकता है।

baatkibaat

Read Previous

गौ सेवा:

Read Next

बयानों पर पलटवार